उदयपुर में आज कोरोना के 495 मामले, 2 मौतें
उदयपुर में आज कोरोना का 495 केस सामने आये है साथ ही दो मौतें भी हुई है, मरने वालो में एक 68 वर्षीय पुरुष और एक 45 वर्षीया महिला है.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि मरने वाले दोनों मरीजों को पहले से बीमारियाँ थी, 68 वर्षीय पुरुष कोमोरबिड पेशंट थे एवं महिला को रक्त सम्बंधित गंभीर बीमारी थी. दोनों ही गीतांजलि अस्पताल में भर्ती थे.
आज 2583 जांचे हुई जिनमे 495 पॉजिटिव आये, जिसमे 226 शहरी क्षेत्र में एवं 269 ग्रामीण क्षेत्र के है. अब तक कुल 70552 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है, 66704 ठीक भी हुए है और 769 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.