सी.पी.एस. के पाँच विद्यार्थियों ने स्टेट टेलेन्ट सर्च एग्जामिनेशन परीक्षा में मारी बाजी

 सी.पी.एस. के पाँच विद्यार्थियों ने स्टेट टेलेन्ट सर्च एग्जामिनेशन परीक्षा में मारी बाजी

एस.टी.एस.ई. (स्टेट टेलेन्ट सर्च एग्जामिनेशन) परीक्षा – 2021 में सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै.स्कूल, न्यू भूपालपुरा, उदयपुर के पाँच छात्रों का चयन हुआ है। पाँचों विद्याार्थियों – हेमन्त व्यास, भविष्य अग्रवाल, अर्थव अग्रवाल, दीप मुन्दड़ा एवं  मिनाक्षी मीणा ने इस परीक्षा को पास कर चयनित विद्याार्थियों  की श्रेणी में अपना विशेष स्थान बनाया है

हेमन्त व्यास 8, भविष्य अग्रवाल 11, अथर्व अग्रवाल 11, दीप मुन्दड़ा 11 और मिनाक्षी मीणा 12 रैंक हासिल की है.

राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो हर साल राजस्थान बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन  (आर.बी.एस.ई) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य निपुण छात्रों को ढूँढना और उन्हें विज्ञान के क्षेत्रा अधिक से अधिक कौशल विकसित करने में मदद करना है।

इस अवसर पर विद्यालय की चैयरपर्सन – अलका शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा एंव प्राचार्या – पूनम राठौड़ ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की।

Related post