डॉ रंजना जोशी का “मिस व्हील चेयर इंडिया” के फाइनल में चयन
उदयपुर की डॉ रंजना जोशी मिस व्हील चेयर इंडिया कांटेस्ट के टॉप फ़ाइनलिस्ट में चुनी गई है. अब वे MMWA India 2022 में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी.
MMWA मिस्टर एंड मिस व्हील चेयर इंडिया कार्यक्रम कई वर्षो से शारीरिक तौर पर असमर्थ लोगो को अपने हुनर एवं प्रतिभा दिखाने का एक मंच उपलब्ध करवाता है.
अपनी शारीरिक कमज़ोरी को ताकत में बदलने वाली रंजना जोशी ने बी.एस.सी, एम.एस.सी, एम.टेक, पी.एच.डी, एल.एल.बी डिग्रीयां हासिल की है, साथ ही वे जीएलए यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. यही नहीं डॉ रंजना ने 2020 में मिस इंडिया इंटरनेशनल व्हील चेयर मलेशिया फेस ऑफ़ इंडिया अवार्ड जीता था. डॉ रंजना एक मोटीवेश्नल स्पीकर है, सामाजिक कार्यकर्ता है और बिज़नस वुमन भी है.
मिस व्हील चेयर इंडिया कांटेस्ट के टॉप 10 फाइनलिस्ट में से एक डॉ रंजना जोशी है. इस कांटेस्ट का फाइनल अगस्त माह में दिल्ली में होने वाले है, सभी पार्टिसिपेंट के लिए अगले महीने गोवा में ट्रेनिंग भी है.
बचपन में एक हादसे में अपने पैरो की ताकत गंवाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी, कई वर्षो तक बिस्तर पर रह कर प्रारंभिक शिक्षा पूरी की, कुछ बड़ी हुई तो माँ का साया सर से उठ गया, घर, पिता और भाई बहन की जिम्मदारी संभाली, हर समय अपनी परिस्थितियों से लड़ती रही पर कभी हार नहीं मानी.
अपने संघर्ष भरे जीवन से खुद को और मज़बूत और दृढ बनाने वाली डॉ रंजना जोशी आज हज़ारों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है. ख़ास कर उनके लिए जो थोड़ी से कठिनाईयों से निराश हो जाते है.