10 वर्षीया वृंदा ने कैंसर पीड़ित बच्चो के लिए डोनेट किए अपने बाल
– यूट्यूब पर विडियो देख खुद प्रेरित हुई
बच्चो में मानव सेवा के प्रति संवेदनशीलता का एक खुबसूरत उदहारण है उदयपुर की 10 वर्षीय वृंदा बुला जिन्होंने अपने बालो को कटवा कैंसर से पीड़ित बच्चो के लिए डोनेट कर दिया.
सीडलिंग स्कूल में कक्षा 4 में पढने वाली इस नन्ही बच्ची ने खुद यूट्यूब पर कैंसर पीड़ितो को दी जाने वाली कीमोथेरेपी के बाद बाल उड़ने के लक्षण देखे और जाना कि किस तरह बालो को डोनेट कर पीड़ितो के लिए विग बनाई जाती है.
वृंदा के पिता हर्ष बुला बताते है कि जब वृंदा ने खुद मुझे और मेरी पत्नी को बाल डोनेट करने की इच्छा बताई तो हम दंग रह गए. वृंदा ने प्रण कर लिया कि वे कैंसर पीड़ित बच्चो के लिए बालो को डोनेट करेंगी.
वृंदा ने अपने 20 इंच बालो को डोनेट किया. वृंदा इस छोटी से आयु में एक संवेदनशील व्यक्तिव रखती है. वह नेशनल लेवल पर कराटे खेल चुकी है साथ ही ड्राइंग पेंटिंग में भी खासी रूचि रखती है.
वृंदा की माता वैशाली बुला बताती है कि आज के माहौल में बच्चो में समाज, मानवता के प्रति सेवा का भाव हमे एक पेरेंट्स होने के नाते डालना और सीखाना चाहिए. यह पढ़ाई से भी ज्यादा ज़रूरी है.