लोक अदालत में हुआ बिजली बिलों का हाथो हाथ निस्तारण
उदयपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष चंचल मिश्रा निर्देशों के क्रम में कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की डोर स्टेप काउन्सलिंग के तहत एवीवीएनएल प्रताप नगर गिर्वा कार्यालय में बिजली उपभोक्ताओं के बिलो का हाथोंहाथ निस्तारण किया गया।
कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की डोर स्टेप काउन्सलिंग में राकेश करण अधिशासी अभियंता, अंकुर कश्यप सहायक अभियंता राजस्व, कृष्ण कुमार रावल सहायक अभियंता गिर्वा उपस्थित रहे।
कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की डोर स्टेप काउन्सलिंग में अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड के प्रकरणों का हाथो हाथ निस्तारण करते हुए बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिजली के बिल जमा करवाते हुए लोक अदालत की भावना से प्रकरणों का निस्तारण किया गया।