नन्हे खिलाड़ियो के बड़े कदम : अयांश U-5 विजेता व पौषीता U-7 उपविजेता
सीकर में संपन्न हुई राजस्थान राज्य अण्डर-5 व अण्डर-7 शतरंज प्रतियोगिता में एक बार फिर से उदयपुर के खिलाड़ियो ने ज़िले का परचम लहराया। अयांश चौधरी ने अण्डर-7 की प्रतियोगिता में खेलते हुए अंडर-5 में चैंपियनशिप में विजेता का ख़िताब जीता। प्रतियोगिता कुल छह चक्रों में संपन्न हुई थी जिसमें अण्डर-7 बालिका वर्ग में पौषीता पालीवाल ने 4.5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर व वीरा काग़े ने 4 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर क़ब्ज़ा जमाया।
इसी क्रम में कामाक्षी अग्रवाल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अण्डर-7 बालिका वर्ग में सातवा स्थान और सुजयोत मनोज काले व श्रेयान गुप्ता ने क्रमश: छठा व नौवा स्थान हासिल किया।
ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ी कोलकाता, पश्चिमी बंगाल में होने वाली राष्ट्रीय अंडर 7 शतरंज में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।