तलवारे लहराते विडियो वायरल करने का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने गोगुन्दा टोल नाके पर तलवारे लहराकर वीडियो वायरल करने के मामले के मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर मोबिन उर्फ बोबिन को गिरफ्तार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार 14 मार्च को पुलिस थाना गोगुन्दा पर खुद थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह सोलंकी, द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया जिसमे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 5-6 व्यक्तियों द्वारा तलवार लहराकर नाचते हुये, बीयर की बोतल खोलते हुये आदि।
उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के पश्चात थानाधिकारी गोगुन्दा द्वारा सत्यापन के सम्बन्ध मे जांच की, जिसमें पाया गया कि थाना गोवर्धन विलास उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर बोबीन कालबेलिया व आकाश कालबेलिया की अपने वर्चस्व को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है। जिसके कारण उक्त अभियुक्तों ने एक-दूसरे को डराने की नियत से वीडियो वायरल किये ।
गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह चैहान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर मोबिन उर्फ बोबिन निवासी इन्द्रा काॅलोनी थाना गोवर्धनविलास हाल अम्बामाता घाटी, तितरडी थाना सविना जिला उदयपुर को गिरफतार किया । इससे पूर्व उक्त प्रकरण में 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः- हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेष सिंह, राजेन्द्र सिंह, लोकेष रायकवाल साईबर सैल।