श्वान के बच्चे को डंडे से पीट अधमरा करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
श्वान के बच्चे को डंडे से पीटकर कर अधमरा करने वाले के खिलाफ धानमंडी पुलिस थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार शहर के सुथारवाड़ा से एक पशु प्रेमी महेंद्र भोई ने एनिमल एड को सूचना दी कि क्षेत्र में ही रहने वाले व्यक्ति महेंद्र चौहान ने एक श्वान के बच्चे को डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया है. जिसपर संस्था की सचिव नेहा सिंह वह सह संस्थापक कलेयर के निर्देश पर पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीनदयाल गोरा व रेस्क्यू टीम ने मौके पहुंचकर श्वान के बच्चे का रेस्क्यू कियादीनदयाल गोरा ने बताया कि पशु प्रेमी महेंद्र भोई के साथ पुलिस स्टेशन धानमंडी जाकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराया, श्वान की स्थिति गंभीर है.
भविष्य में किसी प्रकार की पशु क्रूरता देखे तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या एनिमल एड को इस 9829 843726 नंबर पर सूचित करें