दूध की दुकान पर एयरगन ले कर पहुंचे बालक को पुलिस ने किया डीटेन


उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में दूध की दुकान पर आये युवक के पास गन होने के वायरल विडियो का खुलासा आज उदयपुर पुलिस ने कर दिया है.
विडियो में युवक के पास दिख रही पिस्टल एक एयर गन थी एवं युवक नाबालिग है जिसे पुलिस ने डीटेन कर दिया है, साथ ही बालक का किसी तरह का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और न ही उसकी कोई अपराध की नियत थी.
जानकारी के अनुसार 15 अगस्त शाम करीब सात बजे धानमंडी क्षेत्र की एक डेरी शॉप पर एक युवक आया जिसने 100रु का घी माँगा, युवक के हाथ में एक थैला भी था, दुकान पर खड़े युवक ने अपने पेंट में धंसी हुई गन बाहर निकाली और उसे घी के साथ थैले में रख कर चला गया. बाहर उसके साथ एक और युवक भी था. यह सब सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ जिसपर दुकान मालिक ने थाने में अपनी जान को खतरा मान रिपोर्ट दी.
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुऐ जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व तपेन्द्र मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में गोपाल चन्देल थानाधिकारी, धानमण्डी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में मात्र 14 घंटे के अन्दर आज दिनांक 16.08.2022 को नलवाया चौक से उक्त हुलिये के एक लडके को डिटेन कर थाने पर लाया गया।
अनुसंधान व पुछताछ में सामने में आया कि उक्त लडका नाबालिग है और अपनी माँ एवं बहन के साथ रक्षाबन्धन पर अहमदाबाद से कांकरोली गया हुआ था वहा से दिनांक 14 अगस्त को उदयपुर धानमण्डी स्थित अपने मौसा के घर आया और दिनांक 15 अगस्त को वह अपने मौसा के 14 वर्षीय बेटे के साथ घी लेने के लिये डेयरी पर गया.
डीटेन शुदा बालक ने बताया कि मौसा का लडका डेयरी के पास खडा रहा और उसे घी लेने भेजा। जब इसकी वजह पूछी तो बताया कि वैसे उसके मौसा का लडका अक्सर इसी डेयरी से घी लेता हैं। पर चूँकि कल मात्र 100 रूपये का घी लेने था तो वह स्वयं डेयरी पर नहीं जाकर उसको भेजा। घी लेने के बाद लडके ने अपनी पेंट की जेब में रखी एयरगन को पैर की थाई में चुभने के कारण उसको पेंट से निकाल कर थैले में रख ली। बालक ने पुछताछ पर बताया कि उक्त एयरगन अहमदाबाद से अपने दोस्त से मांग कर लाया जो उसका ट्युशन का साथी है। उक्त एयरगन मात्र फोटो खीचने के लिये साथ लाया था।
पुलिस द्वारा बताया गया कि बालक का ऐसी कोई घटना करने की नियत नहीं थी एवं वह एयर गन मात्र खिलौने के रूप में फोटों खिचने के लिये दोस्त से मांगकर लाया था। प्रार्थी द्वारा उक्त रिपार्ट गलत फहमी से पेश की गई इसलिए दोनो बालकों को अपने मौसा के साथ रवाना कर एयरगन को जब्त किया गया एवं प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- गोपाल चन्देल थानाधिकारी, धानमण्डी, दिलीप सिंह डीएसटी प्रभारी, ईतवारी लाल उ.नि, एहद कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल कैलाश चन्द्, सुरेश, रामप्रताप, सन्तोष, मोहित.