राज्य स्तरीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता उदयपुर के 3 खिलाड़ियों ने जीते पदक
राजस्थान जूडो संघ के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट सीनियर जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग में दिनांक 12 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक अग्रवाल धर्मशाला टोंक में किया गया जिसमें, महाराणा प्रताप खेल गांव जुड़ो प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर के चाहत जैन ने +100 किलो भार वर्ग में रजत पदक तथा 100 किलोग्राम भार वर्ग में लव कुमावत ने कांस्य पदक तथा महिला वर्ग में +78 किलो भार वर्ग में गरिमा चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
तीनों खिलाड़ी महाराणा प्रताप खेल गांव मैं डॉ हिमांशु राजौरा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है
तीनों खिलाड़ियों का उदयपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया तथा खेल गांव जूडो प्रशिक्षण केंद्र पर खेल अधिकारी श्रीमान ललित सिंह झाला क्रिकेट प्रशिक्षक दिलीप जी भंडारी तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल तथा सभी खिलाड़ियों ने तीनों खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.
जुड़ों प्रशिक्षक डॉ हिमांशु राजौरा ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा भी इससे पूर्व कई खिलाड़ियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं, तथा आगामी जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी कठिन अभ्यास कर रहे हैं. आगे भी यहां के खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करके और अधिक पदक जीतेंगे.