स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में 71 प्रतिभाओं का किया सम्मान

 स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में 71 प्रतिभाओं का किया सम्मान

उदयपुर 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 71 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर रमेश कुमार सीरवी उपखण्ड अधिकारी भीण्डर, चेतना भाटी पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान केन्द्र, धनपत सिंह राव विकास अधिकारी पंचायत समिति कोटड़ा, शीतल अग्रवाल सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक), डॉ.सुरेश नाहर तहसीलदार गिर्वा, मुरलीधर चोबीसा अति. जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, डॉ. वसीम अहमद उपनिदेशक श्रीसुन्दर सिंह भण्डारी जिला चिकित्सालय अम्बामाता, डॉ. लक्ष्मी राठौड़ सहायक निदेशक कृषि विस्तार उप जिला गिर्वा, डॉ0 प्रज्ञा भट्ट सहायक प्रोफेसर फिजियोथेरेपी विभाग जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डिम्ड यूनिवर्सिटी) को सम्मानित किया गया।

ऐसे ही प्रवीण पानेरी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उपखण्ड अधिकारी लसाडि़या, डॉ. सुरेश मण्डावरिया खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सराड़ा, डॉ. शक्ति सिंह वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, श्री पवन कुमार शर्मा वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद, कैलाश चन्द्र स्वर्णकार उपविधि परामर्शी जिला कलक्टर कार्यालय, डॉ. मधुबाला चौहान वरिष्ठ प्राध्यापक पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय, श्री राजेश कुमार व्यास प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावलिया कला गोगुन्दा, श्री अभय सिंह चुण्डावत सहायक सदर कानुनगो-प्रथम जिला कलक्टर कार्यालय, चन्द्रनारायण वशिष्ठ कनिष्ठ लेखाकार 10-राज बी.एन.एन.सी.सी, धनराज सालवी प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, मनीष दमामी सहायक प्रशासनिक अधिकारी खान एवं भू विज्ञान विभाग, रविन्द्र सुराणा विशेष सहायक मार्गदर्शी बैंक, प्रिन्स थोमस वरिष्ठ सहायक महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, गणपत सिंह पंवार वरिष्ठ सहायक महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, अभय शर्मा कनिष्ठ तकनिकी सहायक पंचायत समिति फलासिया को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार विजयलाल मेनारिया शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामनियां प.स. भीण्डर, देवीलाल रावत शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फिला कुराबड़, श्री नरेश कुमार लोहार अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटाफला दमाणा झाड़ोल, दिनेश चन्द्र विजयवर्गीय कनिष्ठ सहायक राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, मांगीलाल सालवी मुख्य प्रशिक्षक, बहादुर सिंह राठौड़ जमादार अधीक्षक राजकीय चेस्ट एण्ड टी.बी. हॉस्पीटल बड़ी, थावर चन्द गमेती प्रोसेस सर्वर जिला एवं सेशन न्यायालय, दयाशंकर जोशी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एस.आई.ई.आर.टी., विनिता गोड़ दैनिक भास्कर, डॉ. अतुलाभ वाजपेयी प्रोफेसर न्यूरोसर्जरी पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, कमलेश दखनी संवाददाता न्यूज 18, मधुलिका सिंह राजस्थान पत्रिका, प्रमोद सोनी फोटो जर्नलिस्ट, तारा संस्थान 236 हिरण मगरी सेक्टर-6, आई.सी.आई.सी.आई. ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर, पंकज शर्मा जिला संयोजक (राज्य सरकार द्वारा मनोनीत गैर सरकारी सदस्य), डॉ. माला मट्ठा ऐनिमल वेलफेयर को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में श्री नारायणलाल मीणा सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम दरबार पंचायत कानुवाड़ा प.स. ऋषभदेव, श्री राकेश अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सामाजिक कार्यकर्ता, सोनु शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर ट्रेनर, जया कचरू सामाजिक कार्यकर्ता, हर्ष मेहता अधिवक्ता, श्रीरतन मोहता सामाजिक कार्यकर्ता, केपरी फाउण्डेशन एवं अर्पण सेवा संस्थान, हिरालाल साहु सामाजिक कार्यकर्ता, मीना जैन बाबेल योग ट्रेनर,  हेमन्त कुमार जोशी शिल्पकार, अरविन्द सिंह जादव वन्यजीव प्रेमी, डॉ. केशुलाल पालीवाल अध्यक्ष वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति लखावली, भवानी शंकर स्वयं सेवक सदस्य संख्या 0026 नागरिक सुरक्षा, शिप्रा चटर्जी कलाकार भारतीय लोक कला मण्डल, कियाना परिहार छात्रा माउन्ट लिट्रा जी स्कूल, श्री लहर सिंह चन्देल स्वीपर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुपालपुरा, प्राची सोनी वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी, नीलम डांगी छात्रा, सुश्री दीना कलासुआ छात्रा, लक्ष्य गड़वाल छात्र, उषा शर्मा सी. ओ. गाईड भारत स्काउट एवं गाईड, निलेश पटेल कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी को सम्मानित किया जाएगा। इंदिरा रसोई को लेकर उत्कृष्ट कार्य को लेकर वेलनेस फाउण्डेशन ट्रस्ट प्राईवेट बस स्टेण्ड आश्रय स्थल, प्रताप महिला शहरी आजीविका सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड उदयपुर, वन सुरक्षा समिति प्रतापगढ़, वर्धमान महिला सेवा मंदिर कानोड़ को सम्मानित किया गया।

साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल करने वालों का किया सम्मान

हाल ही में शहर के मोचीवाड़ा में पल्टन मस्जिद के ताजिए पर लगी आग को बुझाने में आगे आकर मदद करने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले तीन व्यक्तियों आशीष चौहाडि़या, पायल चौहाडि़या, रेखा सोलंकी को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में इन तीनों का मंत्री खाचरियावास और कलक्टर ने अभिनंदन किया एवं राज्य स्तरीय सम्मान हेतु बधाई दी।

Related post