राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत एवं 6 कांस्य पदक जीते

 राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत एवं 6 कांस्य पदक जीते

कासरगोड, केरल के टाउन हॉल में संपन्न हुई राष्ट्रीय सब – जूनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत एवं 6 कांस्य पदक जीते l

यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 93 किलोग्राम पुरुष जूनियर भार वर्ग में रीतांशु खन्ना ने कुल 680 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, वहीं 52 किलोग्राम जूनियर महिला भार वर्ग में सीमा कुंतल ने 280 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l 84 किलोग्राम जूनियर महिला वर्ग में उदयपुर की नीलम डांगी ने 340 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l वही 84 किलोग्राम सब – जूनियर बालिका भार वर्ग में उदयपुर की ही श्रेया सिंह 300 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l

76 किलोग्राम सब – जूनियर बालिका वर्ग में राजसमन्द की हर्शी बोलिया ने कुल 270 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम सब – जूनियर बालक वर्ग में योगेंद्र सोगरवाल ने 467.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम सब – जूनियर बालक वर्ग में चंदन सागेला में कुल 527.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 120 किलो से अधिक भार वर्ग में अलवर के जितेंद्र शर्मा ने 425 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l

इस तरह राजस्थान पावरलिफ्टिंग टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत एवं छह कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीते l प्रतियोगिता में उदयपुर के इंटरनेशनल रेफ़री विनोद साहू को बेस्ट स्मार्ट रेफ़री का ख़िताब दिया गया l टीम मैनेजर विनोद साहू एवं टीम के प्रशिक्षक कमलेश शर्मा थे l टीम के शानदार प्रदर्शन पर राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली एवं कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है l

Related post