अवैध शराब के अड्डो पर चला पुलिस का डंडा: 2 बार संचालक गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त


- रानी रोड और फतेहपुरा स्थित रेस्टोरेंट और बार पर हुई कार्यवाही
उदयपुर पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु शहर में अवैध शराब के अड्डो पर छापेमार कार्यवाही जारी है, इसी के चलते आज रानी रोड और फतेहपुरा स्थित दो अवैध बार पर दबिश दी गई.
एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि रानी रोड स्थित शाही बाग होटल & रेस्टोरेंट और फतेहपुरा मेन रोड पर रॉयल बार & रेस्टोरेंट पर अवैध शराब बिक्री एवं सर्व की जाती है.
एडीएसपी ने बताया कि दोनों जगहों पर बाहर बड़े बड़े होर्डिंग लगा कर बार & रेस्टोरेंट लिखा हुआ था जिससे प्रतीत होता था कि इनके पास वैध लाइसेंस है जबकि दोनों रेस्टोरेंट अवैध रूप से बार संचालित करते थे, इनके पास कोई लाइसेंस नहीं था.
पुलिस उप अधीक्षक तपेन्द्र मीणा के नेत्रत्व में टीम ने सबसे पहले शाहीबाग पर दबिश दी जहाँ पर बार मालिक रणजीत सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया, यहाँ से विभिन्न ब्रांड की 65 बोतले जब्त की गई. वहीँ दूसरी कार्यवाही फतेहपुरा मेन रोड पर दी रॉयल बार पर हुई जहाँ बार मालिक रामेश्वर जाट को गिरफ्तार कर 48 बोतले शराब जब्त की गई.
सिर्फ अवैध बार ही नहीं पुलिस द्वारा शराब पी कर गाड़ी चलाने वालो पर भी सख्ती की जा रही है. एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि इसका मकसद सिर्फ अपराधिक गतिविधियाँ ही नहीं बल्कि शहर की सड़को पर दुर्घटनाओं को रोकना भी है.