पेसिफिक विश्वविद्यालय में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव
पेसिफिक विश्वविद्यालय में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्यतापूर्वक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। पाहेर समूह के सचिव राहुल अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के माध्यम से ही देश के विकास की संभावनाओं पर जोर दिया।
वि.वि. प्रेसिडेंट प्रो. के.के.दवे ने पेसिफिक समूह के शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष पूर्ण होने तथा वर्ष पर्यंत हुई उपलब्धियों का इस अवसर पर ब्यौरा दिया और बताया कि शोध पत्रों के लेखन, कॉपीराइट्स तथा पेटेंट के द्वारा पेसिफिक विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्रगण राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
गु्रप पेट्रन प्रोफेसर बी.पी. शर्मा ने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने तथा विनिर्माण के क्षेत्र में तकनीकी योगदान एवं नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर होने का मंत्र देते हुए पेसिफिक समूह द्वारा चलाए जा रहे इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न तकनीकी, प्रौद्योगिकी, प्रबंधकीय एवं वित्तीय सुविधाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर विभिन्न संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को तिरंगा वितरित किया गया जिसे लेकर वह भारत के नक्शे के रूप में खड़े हुए और राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया। विश्वविद्यालय द्वारा इस अवसर पर 300 तिरंगों का वितरण किया तथा उन्हें अलग-अलग घरों पर लगवाया।