पकड़े जाने के डर से चुराई हुई मोटरसाइकिलों को डाला कुएं में, 1 बाल अपचारी डीटेन
शहर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को डीटेन कर उसके द्वारा चुराई गई 3 मोटरसाइकिले बरामद की गई. अभियुक्त ने पकडे जाने के डर से दो मोटरसाइकिले कुँए में डाल दी थी.
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि बाइक चोरी के एक प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पुलिस को एक बालअपचारी की संदिग्ध गतिविधियाँ पता चली, जिसे डीटेन कर पूछताछ की गई तो वारदातों का खुलासा हुआ.
पुलिस ने बताया कि चुराई गई दो मोटरसाईकल जोगी तालाब नयाघर के पास एक कुंए से बरामद की गई है। जिसमे से एक गोवर्धनविलास और एक सूरजपोल थाना क्षेत्र से चुराई, जिसके संबंध में पुलिस थाना सुरजपोल के प्रकरण दर्ज है व इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने थाना नाथद्वारा क्षैत्र से चोरी की गई एक अन्य स्पलेण्डर मोटरसाईकल भी पुलिस ने डीटेन कर पुलिस थाना नाथद्वारा को सूपुर्द की है।
पूछताछ मे बालअपचारी ने बताया कि मौज शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी वह अपने अन्य नाबालिग दोस्त के साथ मिल कर करता था, पर पकड़े जाने के डर से मोटरसाइकिले उसने कुँए में डाल दी थी.
पुलिस टीमः- संजीव स्वामी पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, गणेश सिंह (विशेष भुमिका), कांस्टेबल दिनेश सिंह (विशेष भुमिका), भगवती लाल (विशेष भुमिका), लोकेश रायकवाल साईबर सैल