राहगीरों से लूटपाट करने वाली नाबालिग़ लड़को की गैंग का पर्दाफाश, सरगना और 3 बाल अपचारी आये पकड़ में
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक मोबाइल स्नेचर गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित 3 बाल अपचारियों को पकड़ा है.
अभियुक्तों द्वारा लूटे गए 6 मोबाइल फ़ोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. अब तक की पूछताछ में अभियुक्तों ने उदयपुर शहर के विभिन्न ईलाको में राहगीरों के साथ मारपीट कर कुल 10 मोबाईल व नगदी लूटने की वारदातें स्वीकार की.
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि एक प्रकरण में अनुसंधान के लिए विशेष टीम बनाई गई थी. घटनास्थल के आसपास क्षैत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व आसूचना व परम्परागत पुलिसींग के अनुसार आसपास के क्षैत्र में सक्रिय बदमाशो की पहचान की गई व जिस पर राजेश मीणा (21) निवासी मगरी वाला घर, रोशन जी की बाडी थाना सविना व उसके साथ तीन बाल अपचारियों को डीटेन कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षैत्रों से मोबईल व नगदी लूटने की वारदातें करना स्वीकार किया है।
तरीका वारदात
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राजेश मीणा व विधि से संघर्षरत बालक मंहगी लाईफ स्टाईल व मौज शोक करने के लिए लूट की वारदातें करते थे. सभी रात्रि के समय शराब का सेवन करके अपनी बाईक लेकर उदयपुर शहर में खुले ईलाकों में घूमते व अकेले व्यक्ति को देख कर उसको पता पूछने के बहाने से रूकवाते व मौका पाकर उसके साथ मारपीट कर उससे नगदी, चैन व मोबाईल लूट लेते थे व घटना करने के बाद लूटी गई राशि से पार्टीयां करते थे।
अभियुक्त राजेश मीणा व विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा संयुक्त रूप से गेंग बनाकर निम्न वारदातें करना स्वीकार किया है।
1. मेलडी माता मंदीर गोवर्धनविलास में हाईवे पर एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल व नगदी की लूट की गई।
2. प्रतापनगर चैराहे से महिला थाना के बिच हाइवे पर एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
3. भुपालपुरा सेवाश्रम पुलिया के पास एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
4. प्रतापनगर चैराहे से चित्रकूट नगर पानी की टकं ी के पास हाइवे पर एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
5. सविना एकलिंगपुरा से उमरडा रोड पर एक राहगीर से मारपीट कर चैन व नगदी लूटी गई।
6. सविना एकलिंगपुरा से आगे नई बाईपास की तरफ एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
7. सविना पुलिया के पास एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
8. सविना डाकन कोटडा टोल से पहले एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
9. सविना नेला तालाब की पाल से सेंट तेरेसा रोड पर एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
10. सविना रंगीला हनुमान मंदीर खेडा सर्कल के पास एक राहगीर से मारपीट कर मोबाईल लूटा।
अभियुक्त राजेश मीणा के विरूद्व उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट व नकबजनी के कुल 6 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त राजेश मीणा ने नाबालिग लडको की गेंग का लीडर है।
पुलिस टीमः- संजीव स्वामी पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास, देवी लाल सउनि , हेड कांस्टेबल गणेश सिंह हैडकानि (विशेष भुमिका), कांस्टेबल दिनेश सिंह (विशेष भुमिका), भगवती लाल (विशेष भुमिका), जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल.