नकली नोटों का मास्टर माइंड गिरफ्तार- अब तक 10 लाख रूपये के नकली नोट बाज़ार में चला दिए
सूरजपोल थाना पुलिस ने नकली नोट प्रिंट कर बाज़ार में चलाने के आरोप में मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी गौरव कुमावत निवासी प्रतापगढ़ ने अपने साथियों के साथ मिल कर अब तक 10 लाख रूपये के नकली नोट बाज़ार में चला दिए.
पुलिस ने आरोपी से 200, 500 एवं 2000 रूपये के नकली नोट तैयार करने के लिए उपयोग में लिये जा रहे इलेक्ट्रोनिक संसाधन लेपटोप, टेबलेट, कलर प्रिन्टर, डाटा केबल, पेन ड्राईव आदि सामग्री को आरोपी के मकान से बरामद किया । मामले में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ, पुलिस उप अधीक्षक, प्रतापगढ एवं थानाधिकारी प्रतापगढ कोतवाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को सुखेर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त चेतन भवसार निवासी मंदसौर एम.पी से 500-500 रूपये के भारतीय मुद्रा के कुल नकली 64500 रूपये जब्त किये थे. मामले का अनुसंधान विरम सिंह उ.नि. थाना सूरजपोल के जिम्मे किया गया था.
सूरजपोल टीम द्वारा चेतन भावसार से अनुसंधान करते हुये नकली नोट तैयार करने के मास्टरमाइंड प्रतापगढ निवासी गौरव कुमावत निवासी ए11, इन्द्रा काॅलोनी, प्रतापगढ के बारे में पता चला.
पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव आईटीआई की शिक्षा प्राप्त कर करीब दो साल से अपने साथीयों के साथ मिल कर यू टयूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीख रहा था, तथा करीब एक साल से नकली भारतीय नोट बना कर गैंग के सदस्यो के माध्यम से भारत के अलग अलग राज्यो में नकली नोटो को चला देता. गौरव ने शौक मौज पूरा करने के लिये उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया।
तरीका वारदातः-आरोपी गौरव कुमावत द्वारा अपने साथीयों के साथ मिलकर अपने प्रतापगढ स्थित मकान में लेपटोप एवं कलर प्रिन्टर की सहायता से नकली भारतीय मुद्रा के 200, 500 एवं 2000 रूपये के नकली नोट तैयार कर स्वयं एवं अपनी गैंग के सदस्यों के माध्यम से अपने विश्वसनीय व्यक्तियों से वास्तविक भारतीय रूपये प्राप्त कर उक्त राशि के दोगुनी राशि के नकली नोट देकर नकली नोटो को बाजार में प्रचलित किया जाता था। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
टीम सदस्यः-
विरम सिंह उ.नि., रणजीत सिंह स.उ.नि., सुरेन्द्र सिंह स.उ.नि. हेड कांस्टेबल शरीफ खान, कांस्टेबल ओम प्रकाश, हरिकृष्ण, लोकेश