उदयपुर के तुषार ने फूल कॉन्टेक्ट फाइट (MMA) में जीता कांस्य पदक
महाराष्ट्र के पुणे में 24-25 सितंबर को आयोजित हुई वेस्ट जॉन एमएमए चैम्पियनशिप 2022, में उदयपुर के खिलाडी तुषार शर्मा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए फेदर वेट केटेगरी -65kg में कांस्य पदक जीता और उदयपुर और राजस्थान का नाम रोशन किया.
उदयपुर एमएमए एसोसेशन के सचिव रेंशी हरीश सावरिया ने बताया कि तुषार इससे पहले श्रीगंगानगर में स्टेट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान टीम में चयनित हुए थे