उदयपुर के आदित्यराज ने शूटिंग में जीता कांस्य


रॉकवुड्स हाई स्कूल उदयपुर के छात्र आदित्य राज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुई ऑल इंडिया इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियशिप में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
राइफल शूटिंग में आदित्य राज सिंह चौहान ने 400 में से 377 का स्कोर कर व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता। ऑल इंड़िया इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में उदयपुर के 11 खिलाड़िया ने भाग लिया था। संस्था निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा ने विजेता छात्र को बधाई प्रेषित की।