उदयपुर में तनाव: नृशंस हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार

 उदयपुर में तनाव: नृशंस हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार
  • इन्टरनेट सेवा 24 घंटे बंद करने के आदेश
  • मुख्यमंत्री ने की आमजन से शांति बनाये रखने की अपील
  • शहर के 7 थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू

उदयपुर के मालदास स्ट्रीट क्षेत्र में आज दिन दहाड़े हुई एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमन्द ज़िले के भीम से सडक नाकाबंदी के दौरान धर दबोचा.

आरोपियों ने सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के चलते कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी थी जिसके बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया, दुकाने एवं बाज़ार पूर्ण रूप से बंद हो गए.

उदयपुर पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर तलाशी शुरू कर दी गई. देर शाम राजसमन्द पुलिस ने दोनों आरोपीयों को जिनकी पहचान रियाज अत्तारी और मोहम्मद गौस के रूप में हुई है भीम क़स्बे में सड़क नाकाबंदी के दौरान पकड़ा.

माहौल बिगड़ता देख प्रशासन द्वारा 24 घंटे तक उदयपुर जिले में नेट बंदी के आदेश दिए गए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आम जन से शांति बनाये रखने की अपील भी की है एवं आरोपियों को तत्वरित सख्त सजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया है.

प्रशासन द्वारा शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सविना पुलिस थाना क्षेत्रो में आमजन का अवागमन पुर्णतः बंद कर कर्फ्यू के आदेश दिए है. यह आदेश 28 जून रात्रि 8 बजे से लागु हो कर आगामी आदेश तक जारी रहेगा.

Related post