उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर की हत्या
शहर के मालदास स्ट्रीट में आज दिन दहाड़े एक टेलर की धारधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर टेलर के 8 वर्षीय पुत्र द्वारा नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट की गई थी. जिससे विवाद शुरू हुआ था.
घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारो में रोष व्याप्त है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए व्यवसायियों द्वारा बाज़ार बंद कर दिए है. धानमंडी, सूरजपोल और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है.
जानकारी के अनुसार मालदास स्ट्रीट स्थित सुप्रीम टेलर के कन्हैयालाल आज दोपहर अपनी दुकान पर काम कर रहे थे तभी हथियारों से लेस बदमाश आये और कन्हैयालाल पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
उदयपुर दोपहर में छपी खबर के अनुसार कुछ दिनों पहले कन्हैयालाल के पुत्र ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद समुदाय विशेष के कुछ युवको ने कन्हैयालाल को धमकाया था जिसकी सूचना उसने धानमंडी पुलिस को भी दी थी, पुलिस ने दोनों के बीच समजौता करवा दिया था.
कन्हैयालाल ने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी जिसपर दो दिनों तक उसे सुरक्षा दी गई पर जैसे ही सुरक्षा हटी, बदमाशो ने उस पर हमला कर दिया. हमले का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है.