उदयपुर जिले में 50 स्थानों पर शुरू होंगे ऑपन जिम
राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुरवासियों की सेहत एवं शारीरिक क्षमताओं में अभिवृद्धि हेतु जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर जिले में 50 स्थानों पर ऑपन जिम खोलने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
कलक्टर मीणा ने बताया कि इसके तहत उदयपुर शहर में चिह्नित 30 राजकीय स्थानों एवं सभी 20 ब्लॉक्स में तैयार हो रहे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में यह ऑपन जिम स्थापित की जाएगी। इस ऑपन जिम में बड़े बुजुर्ग व युवाओं के लिए व्यायाम की सुविधा होगी वहीं छोटे बच्चों के लिए खेल सुविधाओं का इंतजाम भी किया जाएगा, जिससे हर आयु वर्ग को इसका लाभ मिल सकेगा।
कलक्टर ने समस्त संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने बताया कि यह कार्य विविध मदों के माध्यम से करवाए जाएंगे। उदयपुर शहर में चिह्नित 30 स्थानों पर जिनमें नगर विकास प्रन्यास के पार्क, मैदान या अन्य राजकीय भूमि पर यह ऑपन जिम खोलना प्रस्तावित है।
इस संबंध में कलक्टर ने जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।