राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग में उदयपुर टीम को 19 पदक
भारतीय कुश्ती महासंघ से संबद्ध राजस्थान ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी द्वारा फुलेरा में आयोजित द्वितीय ग्रैपलिंग रैसलिंग स्टेट चैंपियनशिप में उदयपुर के खिलाडिय़ों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया.
टीम ने गी व नो-गी खेल श्रेणी में अलग अलग आयु-भार वर्ग में छह गोल्ड, पांच सिल्वर, आठ ब्रॉन्ज के साथ कुल उन्नीस पदक अपने नाम किए.
उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता ने बताया कि दिया मेहता, आराधिका सिंह हापावत, मांगीलाल सालवी, ने दो दो गोल्ड मेडल, मयंक श्रीमाली ने दो सिल्वर मेडल, धनुर सिंह यादव, मनय जोशी, प्रांजल ने सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल, लता पंड्या ने दो ब्रॉन्ज मेडल, तुषार मेहता, फैजान खान रुक्मणि लोहार ने ब्रॉन्ज मेडल उदयपुर के नाम किए.