वेक्सीन के बाद ढाई माह की बच्ची की हुई मौत

 वेक्सीन के बाद ढाई माह की बच्ची की हुई मौत

एमबी हॉस्पिटल के बाल चिकित्सालय में बुधवार सुबह एक ढाई माह की बच्ची की वैक्सीन लगाने के कुछ घंटे बाद मौत होने का मामला सामने आया है. विभाग द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए वेक्सीनेशन को रोक दिया गया है, एवं जिन बच्चों को उस वायल से डोज़ लगाईं गई है उन्हें जांच के लिए बुलाया गया है.  

जानकारी के अनुसार नीमच खेडा देवाली निवासी लाल सिंह अपनी ढाई माह की बेटी को वेक्सिन लगवाने आया था. बच्ची को पेंटावेलेंट, ओपीवी एवं आरवीवी की वेक्सीन लगी जिसके बाद लालसिंह उसे घर लेकर चला गया.

घर पहुँचने पर बच्ची के नाक से खून आता देख लाल सिंह गबरा गया और फिर से बच्ची को बाल चिकित्सालय ले कर आया जहाँ डॉक्टर ने बच्ची को उपचार हेतु आईसीयू में लिया पर तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था.

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि उदयपुर में प्रति माह 5000 बच्चो को यह वैक्सीन दी जाती है, और पिछले पांच वर्षो में आज तक ऐसा कोई केस नहीं आया जिसमे वेक्सीन से बच्चे की डेथ हुई हो.

डॉ. अशोक ने कहा कि इस हादसे के कारणों की जांच के लिए विभाग ने कमिटी बनाई है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कारणों का पता चल पायेगा. फ़िलहाल उपलब्ध वेक्सीन को वेक्सिनेशन के लिए रोक दिया गया है, एवं उस वायल से जिन बच्चो को डोज़ डी गई उन्हें चिकत्सीय जांच के लिए बुलाया गया है.

Related post