राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में सेंट एन्थोनीज़ के छात्रों ने जीते 6 गोल्ड

 राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में सेंट एन्थोनीज़ के छात्रों ने जीते 6 गोल्ड

उदयपुर के सेंट एन्थोनीज़ विद्यालय के छात्रों ने राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न केटेगरी में 6 गोल्ड मेडल जीते.

राजस्थान स्टेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग टूर्नामेंट में कोच मयंक सोनी के मार्गदर्शन में सेंट एन्थोनीज़ के छात्र मयूर राज सिंह राव ने 500 व 1000 मीटर रिंक एवं 1 लेप रोड रेस में 3 गोल्ड मेडल जीते वही साहिल वीरवानी ने 1 लेप रोड रेस एवं 100 मीटर रोड रेस में 2 गोल्ड मेडल जीते वही मयंक राज गुर्जर ने 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड मेडल व  1 लेप रेस में  सिल्वर मेडल जीता।

सिद्धि आर अरोड़ा ने 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड 1000 मीटर रिंक और 1000 मीटर रोड रेस में 2 सिल्वर मेडल जीता ।

नव्या जैन ने  500 मीटर रिंक रेस में और 1 लेप  रोड रेस में 2 कांस्य पदक जीते और दुर्ग प्रताप सिंह शक्तावत ने 500 मीटर रिंक रेस में कांस्य पदक जीता इन सभी  छात्र ने 6 गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल 3 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अपने विद्यालय, परिवार और अपने कोच का नाम रोशन किया प्राचार्य विलियम डिसूजा ने सभी विजेता को बधाई दी।

Related post