सी.बी.एस.ई. वेस्टज़ोन स्केटिंग खेल प्रतिस्पर्धा में सी.पी.एस. ने जीते दो पदक

 सी.बी.एस.ई. वेस्टज़ोन स्केटिंग खेल प्रतिस्पर्धा में सी.पी.एस. ने जीते दो पदक

उदयपुर के सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और खेलगांव में चल रही सी.बी.एस.ई. वेस्ट ज़ोन स्केटिंग प्रतियोगिता में सी पी एस के छात्रों ने आज दो पदक जीते.

स्कूल प्राचार्य पूनम राठौड़ ने बताया कि छात्रा वर्ग की 300 मीटर प्रतिस्पर्धा में (अंडर-12 क्वार्डज टाइम ट्रायल केटेगरी) में प्रतिभागी राज्यों (राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश व केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव) के छात्रांे के साथ कड़े मुकाबले में सी.पी.एस. के छात्रा काव्यांश पूर्बिया ने रजत पदक प्राप्त किया तथा खेलगाँव में आयोजित छात्रा वर्ग में 300 मीटर (अंडर-16 क्वार्डज टाइम ट्रायल केटेगरी) में पलक बापना ने रजत पदक प्राप्त किया।

स्कूल की चैयरपर्सनअलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक अनिल शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्राचार्या पूनम राठौड ने आगामी प्रतिस्पद्र्धाओं के लिए बधाई देते हुए के लिए शुभकामनाएँ दी

Related post