सीपीएस में स्केटिंग महाकुंभ का आगाज


- चार राज्यों में 470 स्कूल के 2625 प्रतिभाग लेंगे भाग
- उदयपुर को पहली बार और राजस्थान को तीसरी बार मिली मेजबानी
- सी.बी.एस.ई. वेस्टजोन स्केटिंग खेल प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन
उदयपुर। बुधवार 20 दिसम्बर को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सीबीएससी वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। इस खेल के सबसे बड़ा महाकुंभ में 4 राज्यों के 470 स्कूलों के 2625 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता के आयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर विद्यार्थियों ने एक साथ मार्च पास्ट कर प्रतियोगिता का शुरुआत की। उदयपुर को इस स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने का पहली बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इसको लेकर पिछले 1 महीने से तैयारी की जा रही थी। अगले 4 दिनो तक लगातार सेंट्रल पब्लिक स्कूल न्यू भूपालपुरा एवं महाराणा प्रताप खेल गांव में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रातः 7 बजे शुरू होगी प्रतियोगिता
आयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे आरंभ हो जाएगी जो देर रात 10:00 बजे तक अनवरत जारी रहेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने उदयपुर पहुंचे सभी प्रतिभागियों को सीपीएस स्कूल में पूरे दिन रजिस्ट्रेशन की औपचारिकता पूरी करवा कर प्रतियोगिता के नियमों के बारे में अवगत करा दिया है। खिलाड़ी को प्रतिदिन 30 मिनट पहले रिंग पर पहुंचना होगा जिससे प्रतियोगिता को निर्विघ्न संपन्न करवाया जा सके।
पहली बार आयोजक बना उदयपुर
उदयपुर इस तरह की प्रतियोगिता का पहली बार आयोजक बना है जिससे शहर के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। बुधवार को उद्घाटन समारोह में हजारों की संख्या में शहरवासी सीपीएस स्कूल प्रांगण पहुंचे एवं उद्घाटन समारोह की यादों के साक्षी बने।
मार्च पास्ट में पहुंचे सभी प्रतिभागि
सीबीएसएसी झंडा रोहन गुजरात सरकार के कई विभागों में सचिव पद पर पदस्थापित आई.ए.एस हरित शुक्ला, एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट जिला खेल अधिकारी शकील अहमद, सी.बी.एस.ई. ऑबजर्वर सी पी चतुर्वेदी, अलका शर्मा, दीपक शर्मा, डॉ. आनंद गुप्ता, विक्रमजीत सिंह शेखावत, राजस्थान स्केटिंग एसोसिएशन सह निदेशक कपिल सुराणा, खेल अधिकारी, खेल गाँव ललित सिंह झाला, सीएचएमओ शंकर लाल बामनिया, राहुल बड़ाला व एम. के जैन, जिला खेल प्रमोटर अंजली सुराणा आदि द्वारा किया गया।


ऐरोबे शो ने किया मंत्रमुग्ध
प्रतियोगिता मेजबान दीपक शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान सीपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा ऐरोबे शो का प्रदर्शन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए एरोप्लेन का लाइव डेमो दिया गया। ज्ञात रहे कि सीपीएस स्कूल में राजस्थान की एकमात्र एरोबे लैब है जहां पर बच्चों द्वारा विज्ञान एवं इंजीनियर की साझा तकनीकी से कई मशीनिरी संसाधनों का निर्माण किया जाता है।
राजस्थान के नागौर में हो चुकी है 2 बार प्रतियोगिता
वेस्ट जोन स्केटिंग चैंपियन का राजस्थान को पहले केवल दो बार ही मेजबानी करने का मौका मिला है। दोनों बार यह प्रतियोगिता नागौर जिले में आयोजित की गई थी लेकिन सीबीएसई वेस्ट जोन टीम द्वारा उदयपुर के स्केटिंग रिंग का अवलोकन कर इस प्रतियोगिता को उदयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया जो उदयपुर के स्केटिंग इतिहास का गवाह बनेगा।


चारों राज्यों के पारंपरिक नृत्य का हुआ प्रदर्शन
सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता में बुधवार को रंगारंग आगाज किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चारों राज्य राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव के पारंपरिक नृत्य को प्रतिभागियों द्वारा किया गया जिससे उपस्थित दर्शक ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।
रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को होंगे निर्णायक रैफरी
उदयपुर स्केट एसोसिएशन के सचिव कपिल सुराना ने बताया कि सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप में निर्विवाद एवं निष्पक्ष परिणाम हेतु रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 12 रेफरी उपलब्ध कराए गए हैं। यह रेफरी राजस्थान के विभिन्न जिलों से उदयपुर पहुंच चुके हैं। प्रतियोगिता को निष्पक्ष रूप में आयोजित करना ही एकमात्र लक्ष्य है
कार्यक्रम में सीपीएस संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक सुनील बाबेल, प्राचार्या पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत ने आगंतुक प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी।