रॉकवुडस के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
जिला रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इड़िया के द्वारा गत दिनों, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में नेशनल इन्टर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का ट्रायल आयोजित हुआ, जिसमें रॉकवुडस स्कूल के तीन विद्यार्थियों, लब्धि सुराणा, सोमिल, निवति परमार का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। विद्यार्थी 30 अप्रेल से 3 मई तक मोहाली में आयोजि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर संस्था निदेशक श्री दीपक शर्मा, प्राचार्या अंजला शर्मा ने छात्र&छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रेषित की।