अवैध संचालित टेम्पो चालको पर कार्यवाही: 11 टेम्पो जब्त, 22 ड्राईवर/खलासी गिरफ्तार

 अवैध संचालित टेम्पो चालको पर कार्यवाही: 11 टेम्पो जब्त, 22 ड्राईवर/खलासी गिरफ्तार

उदयपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मुहीम के चलते उदयपुर पुलिस कड़े कदम उठा रही है, हाल ही में होटलों, बस अड्डो पर सगन चेकिंग, अपराधिक प्रवर्ती के नशेड़ियों की धरपकड़ और आज अवैध रूप से संचालित ऑटो/टेम्पो चालको पर कार्यवाही की गई.

हिरणमगरी थाना क्षेत्र से 11 अवैध संचालित टेम्पो जब्त कर 22 चालक/खलासी को गिरफ्तार किया गया.

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि विभिन्न स्थानो पर चैकिंग की गई, जिसमे अवैध पाये गये टेम्पो के चालको से पुछताछ की गई। टीम द्वारा 11 अवैध संचालित टेम्पो को जब्त कर कुल 22 चालाक/खलासी को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई.

Related post