डूंगरपुर: नदी में मिली विस्फोटक सामग्री जिलेटिन  

 डूंगरपुर: नदी में मिली विस्फोटक सामग्री जिलेटिन  

उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग को ब्लास्ट से उड़ाने की घटना के बाद अब डूंगरपुर ज़िले के आसपुर के समीप भभराना में नदी में लावारिस पड़े कट्टो में भारी मात्रा में जिलेटिन की छडे मिली है, पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री को जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्रामीणों ने सबसे पहले नदी में कट्टे देखे, संदेह होने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसपर आसपुर डिप्टी, थानाधिकारी एवं जाब्ता मौके पर पहुंचा. कट्टो को खोला तो उसमे जेलेटिन की छडे मिली जिसका वज़न करीब डेढ़ क्विंटल बताया जा रहा है.

पहले उदयपुर आसरवा रेल मार्ग को ब्लास्ट द्वारा क्षति पहुँचाना और अब इतनी ज्यादा मात्र में जेलेटिन की छडे मिलना, दोनों ही घटना एक दूसरे से जुडी है या नहीं फ़िलहाल इसकी तो पुष्टि नहीं हुई है परन्तु कोई किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था या है, इसमें कोई दोराय नहीं.

उदयपुर पुलिस द्वारा रेल ट्रेक ब्लास्ट की घटना के बाद शहर में सगन तलाशी अभियान शुरू किया गया है, बस अड्डो, होटलों, आदि जगह पर तलाशी की जा रही है, कई असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार भी किया गया है.   

Related post