आसपुर थाने के एएसआई एवं कांस्टेबल 50 हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार

 आसपुर थाने के एएसआई एवं कांस्टेबल 50 हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार

डूंगरपुर एसीबी द्वारा कार्यवाही करते हुए आसपुर थाना में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल विजयपाल सिंह को परिवादी से 50000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशी प्रकरण को हल्का करने के एवज में ली गई थी.

एसीबी के महानिदेशक भगवन लाल सोनी ने बताया कि डूंगरपुर एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि परिवादी के रिश्तेदार के विरुद्ध एफ आर लगाने की एवज में आस्पौर थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह द्वारा 1 लाख एवं परिवादी के विरुद्ध केस को हल्का कारने की एवज में कांस्टेबल विजयपाल सिंह द्वारा 40 हज़ार रूपये रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.

शिकायत मिलने के पश्चात एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में डूंगरपुर इकाई के उप पुलिस आधीक्षक हेरम्ब जोशी ने नेत्रत्व में पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र द्वारा मांग सत्यापन कर ट्रेप की कार्यवाही की गई.

एसीबी टीम ने सुरेन्द्र सिंह पुलिस उप निरीक्षक थाना आसपुर एवं विजयपाल सिंह कांस्टेबल थाना आसपुर को पारिवादी से 50 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया. आरोपी विजयपाल की टेबल के दराज़ से 22 हाज़र रूपये भी संदिग्ध बरामद हुए.

Related post