एनसीसी थल सेना का आठ दिवसीस प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
उदयपुर 9 सितम्बर / एनसीसी थल सेना का आठ दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज गुरूवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कृषि भवन के सभागार हुआ
कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीजी एयर कमोडोर एल.के जैन, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ग्रूप कमाण्डर भास्कर चक्रवर्ती, कमांडिंग आफिसर 10 राज बटालियन इन्द्रजित घोषाल, प्रो. एकलिंग सिंह झाला, प्रो. गजेन्द्र कुमार माथुर, प्रो. आईजे माथुर ने माॅ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रारंभ में देश सेवा में अपने जीवन की आहूति देने वाले शहीदों को अतिथियों द्वारा पुष्प चक्र भेंट कर उनके प्रति नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई एवं शहीदों के परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कमांडिंग आफिसर इन्द्रजीत घोषाल ने बताया कि आठ दिवसीय शिविर में केडेटस को मेप रिडिंग, हेल्थ एण्ड हाईजिंन, फिल्ड क्राफ्ट एण्ड बेटल क्राफ्ट, फायरिंग , आप्टीकल टेªनिंग, , टेंट पिचिंग अभ्यास के साथ साथ योगा, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे सेना के जबाज सेेनिकों की वजह से ही हम अपने घरों में सुरक्षित है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि शहीदों के परिवारों को अपने घर एवं देश का हिस्सा माने। कहा कि देश में 65 प्रतिशत युवाओं का वर्ग है जिनके हाथों में देश को बदलने की ताकत है, आवश्यकता है उन्हे सही दिशा देने की।
एनसीसी युवाओं का सबसे बडा संगठन है राष्ट्र हित सर्वोपरि की भावनाओं से लबरेज करने का कार्य एनसीसी के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किया जाता है। केडेट्स एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर देश एवं समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
एयर कमोडोर एल.के जैन ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75वाॅ अमृत महोत्सव मना रहा है , हमारा देश अभी युवा अवस्था में है , इसे ओर अधिक उंचाईयों पर पहुंचाने की है जिसका जिम्मा युवाओं का है। उन्होने युवाओं का आव्हान किया कि वे कट पेस्ट से बचे और वे डाउनलाॅड करने वाला नहीं अपलाॅड करने वाला बने। एनसीसी मिल कर काम करने की प्रेरणा देता है । ज्ञान बांटने से बढ़ता है।
समारोह में एनसीसी केडेट्स द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत जमकर रंगारंग प्रस्तुतियाॅ दे उपस्थित अतिथियों को भावूक कर दिया।
इस अवसर पर सुबेदार अजय कुमार, शिशराम, करण सिंह, डाॅ. हिम्मत सिंह, डाॅ. रोहित कुमावत, सौरभ सिंह सहित सेना के अधिकारी एवं 700 केडेट्स ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।