Digiqole Ad Digiqole Ad

राहगीर से लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

 राहगीर से लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

राह चलते मज़दूर को रोक कर जबरन पर्स लूट कर ले जाने के आरोप में सूरजपोल थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए दोनों अभियुक्त मोहम्मद नकीर और सिराज खान पर लूट पाट, आर्म्स एक्ट, चोरी एवं जुए के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है.

जानकारी के अनुसार खेरवाडा निवासी रमेशलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 23 जनवरी को वह पैदल सूरजपोल से कोर्ट चौराहे की तरफ जा रहा था, तभी टाउन हॉल रोड पर जेएमबी के सामने पहुँचने पर दो लड़के बाइक पर आये और जबरन पर्स निकाल कर भाग गए, पर्स में 1500 रूपये नकद, पहचान कार्ड एवं मज़दूरी का हाजरी कार्ड था.

सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय द्वारा टीम घठित कर वारदात में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर दोनों को मल्लातलाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम: मदनलाल सउनि, हेड कांस्टेबल शरीफ खान, कांस्टेबल प्रवीण व राघवेन्द्र

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *