BRM पूरा करने वाली उदयपुर की पहली साइकिलिस्ट बनी प्रियाशी
जज़्बा “अस्बाब” का मोहताज नहीं होता, जिसमे जोश और लगन होती है वह मंजिल पा ही लेता है, ऐसा ही कुछ साबित किया है उदयपुर की प्रियाशी पांडे ने जिन्होंने सिर्फ एक महीने की प्रेक्टिस के बाद 200 किमी साइकिल चला एक मिसाल कायम की है. वह उदयपुर की पहली महिला साइकिलिस्ट बन गई जिन्होंने 200किमी की राइड पूरी की.
आश्चर्यजनक बात यह है कि प्रियाशी ने इससे पहले कभी साइकिलिंग नहीं की, हालाँकि वे एक स्पोर्ट्स फ्रीक है, कॉलेज में नेशनल लेवल बैडमिंटन खेल चुकी है, वॉलीबॉल खिलाडी भी है और शतरंज में भी दो बार डिस्ट्रिक्ट लेवल चैंपियन रह चुकी है.
12 दिसम्बर 2021 कोई हुई इस राइड को Audax Club Parisien, France द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमे उदयपुर से निम्बाहेड़ा तक और फिर निम्बाहेड़ा से उदयपुर आना था.
प्रयासी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग की छात्रा है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं।