लेडिज सर्किल ने लगवाई सेनेटरी नेप्किन मेन्यूफेक्चरिंग मशीन
लेडिज सर्किल इंडिया के उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल-171 की ओर हिरणमगरी से.14 स्थित आश्रय सेवा धाम में ढाई लाख रूपये की लागत की सेनेटरी नेप्किन मून्यूफेक्चरिंग मशीन स्थापित की.
चेयरपर्सन अक्षिता सिंघवी ने बताया कि इस मशीन से प्रतिवर्ष 800 बालिकायें लााभन्वित होगी. मशीन का उद्घाटन लेडिज सर्किल की नेशनल प्रेसीडेन्ट स्वप्ना राजेश एवं नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर रोहिणी ने किया.
इस अवसर पर एरिया चेरपर्सन अनिशा मेन्दीरत्ता,वाइस चेयरपर्सन नेहा कोठारी,एरिया सेक्रेट्री नेहा कपूर,एरिया चेयरमैन अंकिता मिश्रा, उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल के चेयरमैन नवदीप सिंह, सचिव अदिती ढढ्ढा, कोषाध्यक्ष स्वाति दुर्गावत, प्रोजेक्ट कन्वीनर गरिमा बाबेल, श्वेता दुबे, धु्रविका मौजूद थे.