कोरोना की नई गाइड लाइन: राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू समाप्त ! स्कूल भी खुलेंगे
राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में नए दिशा निर्देश जारी किये गए है जिसमे वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त करना, कक्षा 6 से 12वी तक स्कूल सुचारू करना एवं व्यवसायिक गतिविधियों की समय सीमा बढ़ाना शामिल है.
जारी गाइड लाइन के अनुसार नगरीय क्षेत्रो के समस्त प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलो में शैक्षणिक गतिविधयां इस प्रकार सुचारू की जाएगी
- 1 फ़रवरी 2022 से कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल शुरू होंगे.
- 10 फरवरी 2022 से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल शुरू होंगे.
ऑनलाइन क्लासेज़ की सुविधा जारी रहेगी.
दुकानें / व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए
सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शॉपिंग मॉल अब प्रतिदिन रात्रि 10 बजे तक खुले रह सकेंगे, इससे व्यवसायिओं को भी राहत मिलेगी.
वीकेंड कर्फ्यू समाप्त, नाईट कर्फ्यू जारी
हर शनिवार रात्रि से सोमवार सुबह तक लगने वाले वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया गया है, हालाँकि प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा.
आदेश के अनुसार 31 जनवरी के बाद सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों को अपने स्टाफ के कोरोना डोस की जानकारी चस्पा करना अनिवार्य होगा.
उक्त सभी आदेश 31 जनवरी 2022 से प्रभावित होंगे