राजस्थान में नाईट कर्फ्यू खत्म
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतू लगाये गए लॉकडाउन की गाइड लाइन में संशोधन करते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू को पूर्ण रूप से हटा दिया है.
यह आदेश 4 फरवरी को गृह विभाग द्वारा जारी किया गया. साथ ही कुछ और महत्वपूर्व संशोधन भी किये गए जैसे धार्मिक स्थलों पर सभी धार्मिक गतिविधियों को अनुमति देदी गई है. इसके अलावा सभी तरह के समारोह में भी 250 लोगो की अनुमति दी गई है.
आदेश के अनुसार, रात्रिकालीन कर्फ्यू जो प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक था को पूर्ण रूप से हटा दिया है. इससे पहले वीकेंड कर्फ्यू को भी हटा दिया गया था.