Digiqole Ad Digiqole Ad

कैंसर रोग पर वेबिनार आयोजित

 कैंसर रोग पर वेबिनार आयोजित

इनरव्हील क्लब उदयपुर के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर वेबीनार का आयोजन किया गया.

क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने बताया कि देश में कैंसर जिस रूप में बढ़कर सामने आ रहा है बहुत चिंताजनक बात है. आजकल घर घर में, परिवार में कहीं न कहीं कैंसर मरीज पाए जा रहे हैं,ऐसे में उनसे कैसे बचें, इस सन्दर्भ मंें वेबीनार का आयोजन किया गया.

प्रारंभ में बेला जैन एवं सीता पारीक द्वारा इनरव्हील प्रार्थना का संगान किया गया डॉ मनोज महाजन ने बहुत ही सरल शब्दों में स्लाइड शो के माध्यम से महिलाओं को कैंसर से बचने के तरीके बताएं तथा नियमित जांच कराने पर जोर दिया कार्यक्रम में क्लब एडिटर अमिता सिंह वी सिंघवी सीमा चंपावत रेखा जैन सीता पारीक मधु सरीन बेला जैन रश्मि पगारिया सचिव चंद्रकला कोठारी उपस्थित थी सचिव चंद्रकला कोठारी ने आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर कैंसर जागरूकता पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया.
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं सबसे अधिक होने वाला  कैंसर है. इसके होने का कारण अभी तक पता नहीं है परंतु कुछ परिस्थितियों में परिवर्तन करने से इसके होने की संभावना कम हो सकती है.

स्तन कैंसर से बचाव इसका प्रारम्भिक अवस्था में निदान एवं उपचार है. अधिकांशतया यह दर्द रहित गाँठ के रूप में होता है, इस कारण जब तक महिलाओं को पता चलता है, रोग बढ़ ने की संभावना अधिक हो जाती है. प्रारंभिक अवस्था में इस रोग को पहचानने के कुछ उपाय हैं, जिसे स्क्रीनिंग कहते हैं. निरामयी एसी ही एक तकनीक है जो यह बताने में 90 प्रतिशत सहायक है कि महिला कैंसर से पीड़ित नहीं है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *