रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका ने 37 महिला संगठनों का किया सम्मान

 रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका ने 37 महिला संगठनों का किया सम्मान

उदयपुर। शहर के शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका द्वारा समाज सेवा में सक्रिय महिला संगठनों का सम्मान किया गया। क्लब के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उन संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जो समाज सेवा के साथ-साथ महिलाओं के लिए रोजगार, चिकित्सा शिविर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने, महिला पुलिस मित्र, निःशुल्क कोचिंग, बच्चों की फीस, उन्हें गोद लेने जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं।

सम्मान समारोह में शामिल सभी संस्थाओं ने अपने कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया, जिसे अतिथियों ने सराहा और उनके कार्यों की प्रशंसा की।अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया कि भविष्य में क्लब द्वारा महिला आत्मरक्षा शिविर और महिलाओं पर आधारित फिल्म प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के सचिव रजनीश कुमावत ने बताया कि इस आयोजन में पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी मुख्य अतिथि के रूप में और असिस्टेंट गवर्नर भव्या गर्ग एवं ए. साबुनवाला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शालिनी भटनागर ने किया और तारिक भानु प्रताप ने इसकी व्यवस्था संभाली। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थापक मुकेश माधवानी, रजनीश कुमावत, हरिओम पालीवाल, राहुल मखीजा, भानु पूर्बिया और रोशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related post