कैंसर रोगियों के लिये विग हेतु हुआ हेयर डोनेशन


उदयपुर की रोटरी क्लब पन्ना ने मुंबई की संस्था मदत चेरीटेबल ट्रस्ट के लिए, शहर में 230 महिलाओं द्वारा कैंसर रोगियों की विग बनाने हेतु डोनेट किये गये हेयर को मुबंई भेजा.
क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि कैंसर पीडित महिलाओं के लिए हेयर डोनेशन अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना के प्रोजेक्ट ईन्चार्ज अशोक पालीवाल ने अध्यक्ष राजेश शर्मा, सहायक प्रांतपाल तारीका भानूप्रतापसिंह धायभाई एवं संस्थापक अध्यक्ष भानू प्रताप धायभाई को 230 हेयर डोनेशन का पैकेट साैंपा।
इस अवसर पर राजेश शर्मा ने हेयर डोनर एवं हेयर ड्रेसर्स का आभार व्यक्त किया तथा 7 मार्च 2022 को राष्ट्रीय हेयर डोनेशन डे मनाने की अपील की।