सी.पी.एस. में बच्चे बने इंग्लिश चैंपियन, पुरस्कार में मिली ट्राॅॅफी
न्यू भूपालपुरा स्थित स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सैंकडरी स्कूल में इस सत्र के इंग्लिश चैंप के परिणाम घोषित कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।प्रतिस्पद्र्धा का प्रथम चरण सत्रा आरंभ से ही शुरु हो जाता है। इंग्लिश चैंपियन इवेंट एल एस आर डब्ल्यू कौशल पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रीडिंग पैसेज, स्पेल बी, एलोक्यूशन, रोल प्ले, ट्विस्टेड टेल्स, लिसनिंग टेस्ब् आदि के माध्यम से छात्रों को अग्रेंजी भाषा कौशल प्रदान करने का एक सरल तरीका है।
इंग्लिश चैंप आज अपनी पराकाष्ठा पर उन सभी छात्रों के अभिनंदन समारोह के साथ पहुंचा, जिन्होनें सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अंत में चैंप की ट्राॅफी जीती। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं –
परिधि राठौड़ (गे्रड 3), रुद्र व्यास (ग्रेड 4), साहिल नैयर (ग्रेड 5), ओम प्रणब (ग्रेड 6), गिरीशा शाकद्वीप (ग्रेड 6), अंशुमान शर्मा (ग्रेड 7), प्रकैत चैबीसा (ग्रेड 8), स्वस्ति शाह (ग्रेड 8), देवराज सिंह (ग्रेड 9), धारा गुर्जर (ग्रेड 9), योमिन डांगी (ग्रेड 10)
विजेताओं को विद्यालय की चैयरपर्सन – श्रीमती अलका शर्मा द्वारा शानदार ट्राॅफी और प्रमाण पत्रा से सम्मानित किया गया। प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़ ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की।