हुंडई कारो के ट्रेलर में लगी आग

 हुंडई कारो के ट्रेलर में लगी आग

उदयपुर के गोवर्धन थाना क्षेत्र के बलिचा में स्थित हुंडई कार के शोरूम के समीप कारो से लोडेड एक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई. गनीमत रही की हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई, समय रहते कारो को भी बाहर निकाल दिया गया. हालाँकि आग से ट्रेलर का केबिन बुरी तरह श्रतिग्रस्थ हो गया.

जानकरी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे ट्रेलर 7 हुंडई कारो की डिलीवरी देने पहुँचा था. तभी अचानक केबिन में आग लग गई. कारों को क्रेन के सहयता से तुरंत बाहर निकाला गया. आग का कारण शोर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुंची और आग को काबू किया.

Related post