मोटरसाइकिल चोरी की 16 वारदातों का खुलासा: 2 अभियुक्त, 2 अपचारी डीटेन
- डीएसटी एवं प्रतापनगर पुलिस की कार्यवाही
- 12 मोटरसाइकिले जब्त
उदयपुर जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में जिले व आसपास मोटरसाइकिल चोरी में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 2 अपचारीयों को डीटेन किया है, इनके पास से कुल 12 मोटरसाइकिले भी बरामद की गयी है.
उदयपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि शहर एंव जिले मे हो रही मोटर साईकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये शहर एंव जिले के समस्त थानाधिकारीयों को निर्देश दिये गये थे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनन्त कुमार एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पुर्व जरनैल सिंह के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक एंव जिला स्पेशल टीम प्रभारी दलपत सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना प्रतापनगर एंव जिला स्पेशल की संयुक्त टीमें गठित की गयी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी क्रम मे पुलिस थाना प्रतापगनर में दर्ज मोटर साइकिल चोरी के प्रकरण मे अज्ञात अभियुक्तों एंव मोटर साईकिल की तलाश की गयी. इस दौरान डीएसटी के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह एवं कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह को वारदात में लिप्त अभियुक्तों का सुराग मिला. अनुसन्धान के दौरान एक संदिग्ध पप्पु वाल्मीकि उर्फ बाबू पुत्र चतरू जी वाल्मीकि निवासी उजाडा थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा हाल कुण्डवा पुलिस थाना गंगरार जिला चितौडगढ हाल पॉवर हाउस जिंक स्मेल्टर व उसके साथ मे दो अपचारी बालको के द्वारा वारदात करना सामने आया।
संदिग्धों की खोजबीन के दौरान अभियुक्त पप्पू एवं दोनों अपचारी मादडी पुरोहितान क्षेत्र मे चोरी की मोटर साईकिल पर साथ घुमते हुए मिले। इस पर तीनों को डिटेन कर पूछताछ की गयी तो तीनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकारा. साथ ही पप्पू से गहनता से पूछताछ के दौरान उसने शहर उदयपुर एंव जिला चितौडगढ राजसमंद तथा जिला भीलवाडा मे 16 वारदातें करना कबुल किया गया।
पुलिस थाना प्रतापनगर एंव जिला स्पेशल टीम के द्वारा अभियुक्त पप्पु एवं बाल अपचारियों से पूछताछ कर अन्य एक और संदिग्ध मुकेश पुत्र श्री काशीराम सुथार निवासी कचुंबरा थाना निकुंभ चितौडगढ हाल बेडवास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
मुकेश तथा पप्पु वाल्मीकि के द्वारा अन्य वारदातों मे चुरायी गयी कुल 12 मोटर साईकिले बरामद की गयी ।
अभियुक्त पप्पु वाल्मीकि उर्फ बाबू तथा मुकेश के विरूद्व पूर्व मे भी चोरी एवं नकबजनी के प्रकरण दर्ज है साथ ही पप्पू वाल्मिकी चोरी के मामलों मे वांछित चल रहा है।
अभियुक्तो के कब्जे से निम्नांकित मोटरसाईकिले बरामद की गयी जिनके नम्बर, मेक व प्रकार निम्नानुसार हैं:-
- होंडा ड्रीम NEO 110 मोटरसाईकिल बरंग ब्लैक व लाल पट्टे हो बिना नम्बरी चालु हालात में RJ27-MS-3544E-N-JC62E81152083 C-N-ME4J05230E8153064
- एक्टीवा आर जे 35 बी एस 9215 नम्बर प्लेट फर्जी लगी हुुई है बंरग ग्रे हो चालु हालात में RJ27-BT-9717 E-N-JF50ET8397582 C-N- ME4JF50BCKT397563
- स्पेन्डर प्लस मोटरसाईकिल पर नकली कलर ब्लैक किया हुआ हो आगे पिछे नम्बर प्लेट पर नम्बर RJ27-AS 1509 E-N-HA10EJCHD97056 C-N-MBLHA10ALCHD82018
- स्पेन्डर प्लस मोटरसाईकिल आगे पिछे नम्बर पलेट पर नम्बर नही हो बरंग ब्लैक व सिल्वर पट्टे RJ27-BT-2756 E-N-HA10AGJ4M19227 C-N-MBLHARO71J4M10074
- स्पेन्डर प्लस मोटरसाईकिल पर नकली ब्लैक कर किया हुआ है पिछे स्टील का स्टेण्ड लगा हुआ नही है। पिछे नम्बर प्लेट पर नम्बर नही हो आगे नम्बर प्लेट पर आरजे 1 एफएस लिखा हुआ हो बाकी नम्बर घिसकर मिटाये हुए RJ14-FS-6931 E-N-HA10EA89F62448 C-N-MBLHA10EE89F43156
- स्पेन्डर प्रो मोटरसाईकिल पर ब्लैक व सिल्वर पट्टे व आगे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित नही हो पिछे नम्बर प्लेट पर RJ27-VS-7194 RJ27-VS-7194 E-N-HA10ERF4H04216 C-N-MBLHA10BFF4J00325
- प्लसर बरंग ब्लैक टंकी पर सफेद पट्टी हो आगे पिछे नम्बर प्लेट पर RJ35-CA 9215 RJ30-SF-4039 E-N-DHGBUF07182 C-N-MD2DHDHZZUCF30312
- एचएफ डिलेक्स मोटरसाईकिल आगे पिछे नमबर प्लेट पर नम्बर अंकित नही है। ब्लेक व सिल्वर पट्टे हो RJ27-BL-2158 E-N-HA11ENJ4D00698 C-N-MBLHAR206J4D00625
- पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरंग ब्लैक व ग्रे हो आगे पिछे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित है। RJ30-SG-5167 RJ30-SG-5167 E-N-HA10ENCHEO9534 C-N-MBLHA10AWCHE08916
- टीवीएस अपाचे मोटरसाईकिल के साईड पर त्ज्त्लिखा हुआ हो बरंग सफेद आगे पिछे नम्बर प्लेट पर नम्बर RJ-27-BK 0148 RJ-27-BB-7941 E-N-0E6KG2149757 C-N-MD634KE61G2K83607
- स्पलेन्डर प्रो मोटरसाईकिल बरंग ब्लैक व सिल्वर पट्टे लगे हुऐ आगे पिछे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित है नम्बर RJ-27-NS-7465 E-N-HA10ERF4C01238 C-N-MBLHA10BFF4B03129
- एच एफ डिलेक्स माटरसाईकिल बरंग ब्लैक व रेड पट्टे लगे हुए आगे पिछे नम्बर प्लैट पर नम्बर RJ-06-MS-5589, E-N-HA11EJG4H15869, C-N-MBLHA11ATG4H15316
विशेष योगदानः-
हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक थाना प्रतापनगर, दलपत सिंह पुलिस निरीक्षक जिला स्पेशल टीम, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, भारत सिंह, लाल सिंह, सज्जन सिंह, अशोक कुमार, विक्रम सिंह (डीएसटी ), कांस्टेबल राजु राम, अचलाराम, नागेन्द्र सिंह, विश्वेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह (डीएसटी), अनिल पुनिया (डीएसटी) कांस्टेबल लोकेश रायकवाल साईबर सैल उदयपुर।