5.6 किलो गांजा जब्त 3 गिरफ्तार

 5.6 किलो गांजा जब्त 3 गिरफ्तार

शहर में बढ़ते मादक पदार्थो के अवैध कारोबार और सेवन पर रोक लगाने हेतु पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के चलते सविना थाना पुलिस ने दिनांक 20 जानवरी को तीन अलग अलग कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करीब 5.6 किलो गांजा जब्त किया.

थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि पहली कार्यवाही में सविना 100 फिट रोड आकाश गंगा काम्प्लेक्स के पास से अभियुक्त जमना लाल पिता निवासी 100 फीट रोड, सविना,  के पास से 1.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

दूसरी कार्यवाही सेक्टर 9 पर हाईवे की तरफ जाने वाले अण्डर पास के पास से नारायण निवासी गांव धनकपुर, करेडा जिला भीलवाडा से 03 किग्रा 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया.

तीसरी कार्यवाही में सविना, 100 फीट रोड,रंगीला हनुमान जी, सेक्टर 14 से अभियुक्त निवासी चणावदा, परसाद के कब्जे से 470 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले में अनुसंधान जारी है.

टीम सदस्य

योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी सविना, सीताराम उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल अखिलेष्वर, बीनेष कुमार, राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामकुमार, खरताराम, राजकुमार जाखड, जितेन्द्र कुमार, विजय सिंह, मुकेष कुमार, महिला कांस्टेबल सम्पति, किरण 

Related post