राष्ट्रिय ध्वज को काट कर बेरिकेड बना लटकाने के आरोप में साईट सुपरवाइजर और मजदूर गिरफ्तार  

 राष्ट्रिय ध्वज को काट कर बेरिकेड बना लटकाने के आरोप में साईट सुपरवाइजर और मजदूर गिरफ्तार  

हिरण मगरी थाना पुलिस ने राष्ट्रिय ध्वज का अपमान करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है. आरोपी साईट सुपरवाइजर और मजदूर ने तिरंगे के टुकडे कर रस्सी के बांध कर सड़क पर बेरिकेड के रूप में लटका दिया था.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी इन्दर लाल निवासी नीमच खेडा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि हिरण मगरी सेक्टर 3 पर दिनांक 7 जनवरी को समार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क पर बिजली के खम्बे हटवाने का काम चल रह था, सड़क मार्ग अवरुद्ध करने के लिए वहां रस्सी बांध कर बेरिकेड कर दिया था. उसी पर राष्ट्रिय ध्वज के टुकड़े कर लटका दिए गए थे.

उक्त घटना का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसे उदयपुरवाले ग्रुप पर भी पोस्ट किया गया था. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रिय ध्वज का अपमान करने के आरोप में सन्डल बिल्ड कोन प्रा.लि. उदयपुर के सुपरवाईजर जहाॅगीर एस.के निवासी पश्चिम बंगाल एवं मजदुर राजू मीणा निवासी पीपली गाँव को गिरफ्तार कर दिया

 टीम सदस्यः- थानाधिकारी राम सुमेर मीणा, हेड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल आनंद सिंह, मुकेश, अनूप सिंह, दलपत सिंह.

Related post