उदयपुर पुलिस ने 133 गुम हुए मोबाइल को फिर से लौटाया
उदयपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर करीब 16 लाख बाजार मूल्य के 133 गुमशुदा मोबाइल ट्रेस कर पुनः मोबाइल मालिकों तक पहुंचाए गए.
आज पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी मोबाइल मालिको को पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा मोबाइल लौटाए गए.
कार्यक्रम के दौरान रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी-अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर, उदयपुर व साईबर सेल उदयपुर तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। गुमशुदा हुये मोबाइल की तलाश हेतु विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इन गुम हुए मोबाइल के मालिको को ट्रेस करने में पुलिस की अभय कमांड एवं साइबर सेल टीम की मुख्य भूमिका रही जिसमे
अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से पन्नालाल स.उ.नि, हेड कांस्टेबल भारत लोहार, राजकुमार शर्मा, कांस्टेबल करण सिंह एवं साइबर सेल से गजराज स.उ.नि. कांस्टेबल लोकेश रायकवाल