7 माह के नवजात की तस्करी करते महिला गिरफ्तार

 7 माह के नवजात की तस्करी करते महिला गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने एक महिला को 7 माह के मासूम बच्चे की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला बच्चे को बेचने की नियत से ले जा रही थी जब पुलिस ने मौके से उसे पकड लिया.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 09 में एक महिला  नवजात बच्चे को गोद में लेकर घूम रही है एवं बच्चा रो रहा है जो संग्दिध प्रतीत हो रही है।

टीम मौके पर पहुंची जहां पर एक महिला नवजता बच्चे को लिये खडी हो  बच्चारो रहा था इसके बावजूद भी महिला बच्चे को चुप नही करवा रही थी। टीम द्वारा उक्त महिला को नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजकुमारी पति प्रेम हरमोर निवासी गांव ओडा, फला काली घाटी, एकलिंगपुरा, जावर माईन्स बताया।

प्रारम्भिक पूछताछ में महिला ने बताया कि नवजात शिशु की आयु 7 माह है और उसने यह बच्चा राम लाल व उसकी पत्नी पायल देवी से 1 लाख 70 हजार में खरीदना व बच्चा दिल्ली निवासी मनोज को दो लाख रूपयों में बेचना तय होना बताया।

पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा एवं महिला से अग्रिम अनुसनधान जारी है

टीम सदस्यः- योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी सविना।, कासिमदुल्ला खान सउनि, फतह सिह सउनि, हेड कांस्टेबल सोहन लाल, कांस्टेबल भगवती, रमेष, कल्पना, कमला, लोकश रायकवाल  साईबर सैल उदयपुर।

Related post