निशुल्क लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 5 फरवरी को
सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चैस, इंडियन चैस स्कूल की मेजबानी में चैस इन लेकसिटी के तत्वाधान में निशुल्क लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 5 फरवरी रविवार को सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे आयोजित होगी।
संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि 1 दिवसीय इस प्रतियोगिता मे अण्डर 5,7,9,11,13,15,17,19 व सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । प्रतियोगिता ग्रुप ए व बी मैं आयोजित की जाएगी, प्रत्येक आयु वर्ग मैं प्रथम 6 स्थान प्राप्त खिलाड़ी को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐगें।
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्वति से 5 चक्रो में खेली जाएगी प्रतियोगिता का पहला चक्र 5 फरवरी प्रातः 9 बजे खेला जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टी चेस इन लेकसिटी कार्यालय मे जमा करा सकते है। प्रतियोगिता में कुल 54 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे