लाखो की चोरी के आरोप में पकडे गए बदमाशो ने कबुली 25 वारदाते, 15 लाख नकद और कार बरामद
हिरणमगरी थाना पुलिस ने 7 जुलाई को थाना क्षेत्र में स्थित एक फ्लेट के ताले तोड 40 लाख रूपये नगद एवं 37 तोला सोने के जेवरात चोरी करने के मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.
इसी कड़ी में पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कुल 25 वारदाते करना स्वीकार किया साथ ही 15 लाख रूपये नकद और वारदातों में प्रयुक्त कार भी बरामद की.
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि सेक्टर 4 के कृष्ण आँगन अपार्टमेंट के फ्लैट न 401 में 29 मई को 40 लाख रूपये नकद और 37 तोला सोना चोरी की घटना हुई थी जिसके बाद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का घठन किया गया था.
7 जुलाई को वारदात को अंजाम देने के आरोप में मध्य प्रदेश के धार ज़िले के तीन अभियुक्त शाहदर कनिया व मोहब्बतसिंह को टाण्डा धार के जंगल से पीछा कर पकड़ा गया.
अभियुक्तों ने उदयपुर, जयपुर, भीलवाडा, बारां, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में कुल 25 वारदाते करना कबुल किया है तथा उनसे 15 लाख रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जब्त कर अग्रिम अनुसंाधान जारी है।
टीम सदस्यः- रामसुमेर थानाधिकारी, हिरणमगरी, अंकित सामरिया उ.नि. (प्रो.), बसन्तीलाल स.उ.नि., कांस्टेबल रामजीलाल (विशेष भूमिका ), किरण (विशेष भूमिका ), मुकेश कुमार (विशेष भूमिका ), लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।(विशेष भूमिका )