गाड़ी पर तलवार से हमला करने के आरोप में मुख्य आभियुक्त सहित 2 गिरफ्तार

 गाड़ी पर तलवार से हमला करने के आरोप में मुख्य आभियुक्त सहित 2 गिरफ्तार

अम्बामाता थाना पुलिस ने अमरनगर इलाके में एक गाडी पर तलवारों से हमला कर कार मालिक को धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो  अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पूर्व में इस मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है.

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि प्रार्थी द्वारा मिली रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमे कुछ लडके तलवारों से उनकी गाडी व घर के दरवाजे पर तोडफोड करते हुए जान से मारने की धमकिया दे रहे थेे।

प्रकरण में पूर्व में एक अभियुक्त निखिल कोटिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। अम्बामाता मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त अंश पिता मुकेश उर्फ विष्णु निवासी पीपली चैक, ब्रहमपोल, अम्बामाता व हिमेश उर्फ शानु पिता गोटीलाल निवासी ब्रहमपोल, अम्बामाता, को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो तलवारे जब्त की जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी, अम्बामाता, रामनाथ स.उ.नि., हेड कांस्टेबल सुनील विषनोई, कांस्टेबल श्रवण कुमार, आलोक, कपिल

Related post